Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

दुहैय निवासी उमेश यादव के घर से 30 लीटर देशी शराब जप्त,

 चतरा :-मयूरहंड थाना प्रभारी रामवृक्ष राम के नेतृत्व में सोमवार को थाना क्षेत्र के ग्राम दुहैय निवासी उमेश यादव पिता ओजिर यादव के घर पर छापा मारकर 30 लीटर महुआ-निर्मितअवैध देशी शराब जप्त किया गया। साथ ही देशी शराब निर्माण में प्रयुक्त जावा महुआ और शराब-भट्ठी ध्वस्त किया गया।मौके पर घटना स्थल से ही उमेश यादव को गिरफ्तार कर मयूरहंड थाना कांड दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में चतरा भेज दिया गया। ज्ञात हो इसके पूर्व भी 29 सितंबर 2022 को भी उमेश यादव के घर छापामारी कर अवैध देशी शराब की भट्ठियां ध्वस्त किया गया था।लेकिन उस समय उमेश यादव मौके से फरार हो गया था,और गिरफ्तारी से बच निकला था।लेकिन थाना प्रभारी की तत्परता से इस बार उमेश यादव धर दबोचा गया।छापामारी दल में थाना प्रभारी के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Response