दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन,उत्कृष्ट कार्य करने वाले जॉब रिसोर्स पर्सन और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर जेएसएलपीएस किये गए सम्मानित
चतरा : झारखंड स्टेट लाइवहुड प्रमोशनल सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना के तहत कौशल विकास के विभिन्न आयामों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद स्तिथ सभागार में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन माननीय मंत्री श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार श्री सत्यानंद भोक्ता सहित अन्य उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा सयुंक्त रूप से दीप प्रवज्ज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में अपने संबोधन में माननीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार लगातार जेएसएलपीएस के साथ विभिन्न योजनाओं द्वारा गरीबों के जीवन को उन्नत बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कई कल्याणकारी योजनाएं को धरातल पर लाया गया हैं जिसको योग्य लाभुकों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ऐसे किये गए कार्यों का नतीजा है कि आज दीदीयों के जीवन मे सशक्तता आयी है और हमें इसी दिशा में कल्याणकारी योजनाएं के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों का विस्तृतिकर्ण करना है और अंतिम योग्य लाभुक तक लाभ पहुंचाना है। आयोजित कार्यशाला में बताया गया कि डीडीयू-जीकेवाई का लक्ष्य गरीब ग्रामीण युवाओं को कौशल और रोजगार प्रदान करना है, जिनकी मासिक आय न्यूनतम से भी कम है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास ग्रामीण विकास मंत्रालय का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो गरीब ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रदान कर नौकरी के नए मार्ग उपलब्ध करवाता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रशिक्षित अभ्यार्थियों और प्लेसमेंट के बीच का अंतर भरने के अतिरिक्त कार्यन्वयन करने वाली एजेंसियों से फीडबैक लेना था। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला से उद्योग और प्रशिक्षुओं प्लेसमेंट संबंधी चुनौतियों और अन्य मांगों को जानने का अवसर मिलेगा।कार्यक्रम में माननीय मंत्री एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले जॉब रिसोर्स पर्सन और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर जेएसएलपीएस को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।उक्त कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता कुमारी, उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, चतरा लोक सभा क्षेत्र सांसद प्रतिनिधि श्री निर्भय ठाकुर, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी समेत अन्य पदाधिकारी, सभी जन प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, पीआईए सदस्य व अन्य संबंधित उपस्थित थे।