Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

डॉ. भीमराव अंबेडकर एक युग पुरुष जिन्हें ज्ञान का प्रतिक माना गया,विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री इंद्रजीत कुमार

 प्रतापपुर/चतरा : विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने मनाया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती

विश्व हिंदू परिषद जिला सहमंत्री इंद्रजीत कुमार, जिला मिलन प्रमुख ऋषि कुमार विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री राजन गुप्ता बजरंग दल प्रखंड संयोजक आशीष गुप्ता एवं संदीप कुमार अजीत जी उमेश गुप्ता एवं अन्य बजरंग दल कार्यकर्ता ने मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती

• आज उनकी 132 वीं जयंती है। 

• आज ही के दिन 14 अप्रैल 1891 को उनका जन्म मध्यप्रदेश के महु में हुआ था। 

• उनके बुद्धि और ज्ञान के कारण उन्हें ज्ञान का प्रतिक कहा जाता है। 

• इन्हें भारतीय संविधान के पिता के रूप में भी जाना जाता है.

• 1947 में जब भारत आजाद हुआ तब वे भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री बने।

• उन्होंने दलित, वंचित और महिलाओं के लिए कई संवैधानिक अधिकार प्रदान किये। 

• महिलाओं के लिए मातृत्व लाभ, समान काम समान वेतन, कामगारों के लिए सप्ताह में अधिकतम 48 घंटे का काम, न्यूनतम मजदूरी, सवेतनिक अवकाश जैसे अधिकार दिलाये। 

• डाॅ. अंबेडकर हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत सहित 9 भाषाओं के ज्ञाता थे।

• उनके पास 32 डिग्रियां थी।

• अर्थशास्त्र में पी. एच. डी. की ड्रिग्री लेने वाले वे पहले भारतीय व्यक्ति थे।

प्रतापपुर, विकास कुमार 

Leave a Response