चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने शहीद विनय भारती पार्क में जांबाज डीएसपी विनय भारती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि साथी जांबाज डीएसपी विनय भारती को जवानों द्वारा सलामी दी गई बता दें कि 8 अक्टूबर 2005 को भाकपा माओवादियों द्वारा कुंडा क्षेत्र की बुनियादी पहाड़ी पर आयरनचेस्ट में लेवी का लाखों रुपए होली की छुट्टी खबर देकर पुलिस को बुलवाया था और बम विस्फोट कर घटना को अंजाम दी थी दरअसल माओवादियों की झूठी खबर पर विश्वास करते हुए पुलिस छापेमारी करने बनियाडीह पहाड़ी पर पहुंची थी तो वहां एक मिट्टी के क्षतिग्रस्त घर में उग्रवादियों ने आयरन चेस्ट में सर्किट बम प्लांट कर रखा था जिला बल एवं सीआरपीएफ के अधिकारी उग्रवादियों की इस मंसूबे को समझ ना पाए और वहां पर आयरन चेस्टर को खोलने लगे इसी क्रम में सर्किट बम फट गया और अभियान का नेतृत्व करने वाले जांबाज एसडीपीओ विनय भारती सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट जेडई अमर सहित एक दर्जन जवान शहीद हो गए
add a comment