Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

डीआइजी नरेंद्र कुमार सिंह पहुंचे गिद्धौर थाना का किया औचिक निरीक्षण लंबित मामले को निबटारा के लिये दिया कई आवश्यक दिशा निर्देश

 गिद्धौर(चतरा):डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह शुक्रवार को गिद्धौर थाना का औचक निरीक्षण किया।उनके पहुंचने पर यहां जिला बल के जवानों ने उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया।इसके बाद डीआइजी ने थाना में बैठकर कई फाइलों का अनुसंधान किया और लंबित मामले को निबटारा के लिये कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीआईजी ने अनुसंधान के क्रम में सिमरिया अनुमण्डल पुलिस कार्यलय सिमरिया व गिद्धौर थाना से जुड़े अभिलेख व लंबित कांडों के तीव्र गति से निष्पादन का निर्देश दिया।उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में चतरा पुलिस ने बेहतर कार्य करते हुये उपलब्धियां अर्जित की है।उन्होंने एसपी राकेश रंजन से कई मामलों की जानकारी भी लिया।साथ ही कुछ मामलों में पुलिस द्वारा बेहतर कार्य करने की सराहना की।पत्रकारों को एसपी राकेश रंजन ने बताया की कई आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुये हैं जिससे क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जायेगा।साथ ही पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर सम्बंध स्थापित करने की दिशा में और बेहतर प्रयास किये जायेंगे।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाएं।ताकि समय पर कार्यवाही की जा सके।इस अवसर पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी,थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

संवाददाता,कुदुस आलम

Leave a Response