Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

डाड़हा सरना स्थल में बिरसा मुंडा की जगन्ती 15 नवम्बर को मनाने को लेकर हुई बैठक

 

चतरा : रविवार को डाड़हा सरना स्थल में बैठक की गई जिसमें बिरसा मुंडा की जगन्ती 15 नवम्बर को मनाने को लेकर निर्णय लिया गया,  जिसमें मैराथन दौड़ और पत्थल गड़ी का कार्यक्रम करने का निणर्य लिया गया। की जिसमें भीम आर्मी भारत एकता मिशन चतरा जिला के पदाधिकारीगण उपस्थित हुए। जिसमे भीम आर्मी संगठन पर भी विचार विमर्श किया गया और मीम आर्मी संगठण के विस्तार पर भी चर्चा हुई तथा 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा की जयन्ती में शामिल होने की सहमति बनी, इस मौके जिला अध्यक्ष सारदा देवी, मेन मोर्चा के अध्यक्ष आफताब अहमद, वरिये उपाध्यक्ष संकर राम, इरफ़ान अंसारी, निर्मला केरखेहा, मोनिका गोरिया, महेश बंडे, महेश मुंडा, प्रकाश कश्यप, मन्नू उरांव, शेखर सुमन मुंडा, लक्ष्मण कई गणमान्य लोग उपस्थित थे!

संवाददाता संतोष कुमार दास

Leave a Response