प्रतापपुर प्रखंड के मथुरापुर पुलिस पिकेट के समीप सोमवार को ट्रेक्टर का नियंत्रण खो जाने तथा ट्रेक्टर पलटने सें ट्रेक्टर पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।घायल युवक का पैर का घूटना टूट गया तथा काफी चोट आया है।घायलो में राकेश यादव पिता पोकी यादव ग्राम भूसिया का निवासी है। वही दूसरा युवक का नाम दिलीप भारती समोद गांव का निवासी बताया जा रहा है।दोनो युवक 12-14 वर्ष के है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ट्रेक्टर पर सवार होकर ड्राईवर के साथ घोरीघाट सिलदाहा बाजार घूमने गया हुआ था।सिलदाहा बाजार से लौटने के क्रम मे दूर्घटना घटी। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार ट्रेक्टर घोरीघाट की ओर से विशनपुर की ओर बहुत तेज गति से जा रहा था ।आचानक घोरीघाट पुलिस पिकेट के समीप अनियंत्रित होकर सडक के किनारे पलट गया।जिससे कई लोग भी बाल बाल बच गयें।वहां के ग्रामीणों ,भाजपा मंडल के युवा अध्यक्ष रंजन पासवान व कई समाजिक कार्यकर्ताओ ने त्वरित कारवाई करते हुये घोरीघाट पुलिस पिकेट के कर्मियों व ट्रेक्टर मालिक को सूचना देकर घायलो को रानीगंज नीजी अस्पताल में भर्ती कर प्राथमिक ईलाज किया गया ।घायलो को गंभीर स्थिति को देखते हुये बेहतर ईलाज के लिए रेफर किया गया ।मौके पर टेटरवार के समाजसेवी सलाउद्दीन खान घटना स्थल पर पहुंचकर दोनो युवको का ईलाज अपने नीजी वहन से कराया जा रहा मौके पर पुलिस पहुंचकर पलटे ट्रेक्टर को जेसीबी मशीन से उठाकर सडक के किनारे किया । सत्येंद्र प्रसाद
add a comment