Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra NewsRanchi News

टी०पी०सी० एरिया कंमाडर बिनोद महतो उर्फ मुरारी जी के दस्ता के तीन सदस्यों को पिपरवार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया

 चतरा के पिपरवार थाना क्षेत्र में लगातार टीपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी वसूलने वाले तीन अपराधियों को पिपरवार पुलिस ने किया गिरफ्तार या जानकारी टंडवा एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता में दी उन्होंने बताया कि

पिपरवार थाना क्षेत्रान्तर्गत टी०पी०सी० संगठन के नाम पर लगातार कोल कम्पनियों, कोल व्यवसायियों तथा ठीकेदारों से लेवी की मांग की जा रही इस संबंध में पिपरवार थाना मे काण्ड संख्या- 59/2022, दिनांक- 11.11.2022, को धारा-385/387/34 L.P.C & 17 CLA Act दर्ज किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई हेतू एक टीम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा के नेतृत्व में गठित किया गया उक्त गठित टीम के द्वारा टी०पी०सी० एरिया कंमाडर बिनोद महतो उर्फ मुरारी जी के दस्ता के तीन सदस्यों को पिपरवार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य लोगों के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त मे गोर्वधन महतो उर्फ पिन्टु उम्र करीब 24 वर्ष पिता जोहर महतो ग्राम बेंती टोला जोबिया थाना पिपरवार जिला चतरा,ललित महतो उर्फ संदीप कुमार उम्र करीब 29 वर्ष पिता बालेश्वर महतो, सुरेन्द्र महतो उम्र करीब 35 वर्ष पिता स्व० लेदु महतो दोनों ग्राम बेंतागी थाना बुढ़मू जिला राँची शामिल हैं गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक सफेद रंग का स्कॉर्पियो,एक लाल काला रंग का बुलेट बाईक,घटना में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न कंपनियों के चार मोबाईल तथा सिम कार्ड बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Leave a Response