चतरा के पिपरवार स्थित कोयलांचल इलाके में लेवी व रंगदारी वसूली को लेकर आतंक का पर्याय बन चुके टीएसपीसी उग्रवादियों के विरुद्ध टंडवा व पिपरवार थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित स्पेशल एसआईटी की टीम ने मामले का उद्भेदन करते हुए टीएसपीसी के एरिया कमांडर छोटन तूरी उर्फ बादल तुरी उर्फ अभय जी समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तीनो उग्रावदी पुर्नाडीह कोल परियोजना मे कार्यरत मैथन पॉवर लिमिटेड नामक कम्पनी के लिफ्टर बिनोद गिरी पर लेवी की मांग को लेकर गोली चलाया था। इसके आलावा पिपरवार व खलारी थाना क्षेत्र मे संचालित कोल परियोजनाओ मे टीएसपीसी नक्शली संगठन पर बैन लगने के बाद K.G.F नामक संगठन बनाकर कोल व्यवसाईयो को लेवी व रंगदारी की मांग को लेकर लगातार धमकी दे रहे थे। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से लेवी व रंगदारी वसूलने मे प्रयुक्त 30 एमएम का एक इटालियन पिस्टल व एक 9एमएम का अमेरिकन पिस्टल बरामद किया है। इसके आलावा एक देशी कट्टा,7.6 एमएम का 9 चक्र जिन्दा कारतूस,9 एमएम का चार चक्र जिन्दा गोली,0.315 बोर का चार चक्र जिन्दा गोली,एक मैग्जीन,पांच मोबाईल,दो वाईफाई व एक बाईक समेत परियोजनाओं मे कार्यरत डीओ होल्डरो का नाम लिखा हुआ दो डायरी बरामद किया है।
add a comment