Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर गिरफ्तार शीर्ष कमांडर आक्रमण, शशिकांत उर्फ आरिफ दस्ते का एरिया कमांडर है जीतन भुइया

 चतरा पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुन्दा थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमाण्डर जीतन भुइया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली संगठन सेकेंड सुप्रीमो आक्रमण व शशिकांत उर्फ आरिफ दस्ते का एरिया कमांडर है। ज्ञात हो कि बीते दिनों कुन्दा थाना क्षेत्र के अनगड्डा जंगल में पुलिस बल व टीएसपीसी उग्रवादी के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमे कुन्दा थाना मे विभिन्न धाराओं में कांड संख्या 02/23 मे आर्मस एक्ट एवं 17 सीलएलए एक्ट दर्ज किया गया था। वही चतरा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में मुठभेड़ के बाद उस क्षेत्र में लगातार सघन छापामारी की जा रही थी इसी क्रम में गुप्त सूचना के आलोक मे तिलसरैया जंगल से टीएसपीसी दस्ता के 42 वर्षीय एरिया कमांडर जीतन भुइयां उर्फ जीतन भारती उर्फ जीतन मांझी को छापामारी दल में शामिल जवानों ने दौड़ाकर गिरफ्तार किया गया। 

वही पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार नक्सली एरिया कमांडर हाल ही में अनगड़ा जंगल में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ मे शिर्ष कमांडर आक्रमण व शशिकांत एवं अन्य दस्ता के सदस्यों के साथ पुलिस बल पर फायरिंग करने , नक्सलियों के आर्थिक मजबूती करने के लिए अफीम खेती को बढ़ावा देने व संगठन के कहने पर तत्कालीन मनातू प्रखंड के बीडियो को फोन कर लेवे की मांग व धमकी देने की बाद स्वीकार की है।गिरफ्तार एरिया कमांडर नक्सली के खिलाफ मनातू थाना व कुन्दा थाना मे कुल पाँच मामले दर्ज है।छापामारी अभियान में प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम, प्रतापपुर थाना प्रभारी विनोद यादव, हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे

कुन्दा से रंजीत शौंडिक 

Leave a Response