टंडवा एनटीपीसी परियोजना से 3 सूत्री मांगों को लेकर 410 वां दिन अनिश्चितकालीन धरना
टंडवा विस्थापित विकास संघर्ष समिति के बैनर तले एनटीपीसी परियोजना से 3 सूत्री मांगों को लेकर 410 वां दिन अनिश्चितकालीन धरना के चौथा बार एनटीपीसी का संपूर्ण कार्य बंदी का पूर्व से निर्धारित था ।उसे आज सभी विस्थापित भू रैयतों हजारों हजार के तदाद में निकल कर एनटीपीसी टंडवा का सभी निर्माण कार्य पूर्ण रुप से बंद करा दिया गया ।और सभी भू रैयत धरना स्थल पर ही नाश्ता खाना खाकर हजारों की संख्या में महिला पुरुष 24 घंटों तैनात हैं ।समिति के द्वारा शांतिपूर्वक बंदी किया गया किसी प्रकार कोई परेशानी नहीं हुई है। आज के सभा अध्यक्ष श्री कृष्णा साहू संचालन चतरा जिला उपाध्यक्ष श्री तिलेश्वर साव ने किए आज से अनिश्चितकालीन बंदी सफल रहा और मजदूर अपने स्वेच्छा से अपने अपने घर को लौट रहे है। भाकपा माले नेता पैरु प्रताप का कहना है कि एनटीपीसी के सी आई एस एफ के गुंडे निहथे भू रैयतों पर गुंडागर्दी करना बंद करो। जब तक 3 सूत्री मांग एनटीपीसी प्रबंधन नहीं मान लेता है तब तक निर्माण कार्य बंद रहेगा।