टंडवा आम्रपाली परियोजना के पिट औफीस में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के सदस्यों कि एक आवश्यक बैठक होगी
टंडवा आम्रपाली परियोजना के पिट औफीस में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के सदस्यों कि एक आवश्यक बैठक होगी जिसमें कामगारों के समस्याओं के समाधान हेतु आगे आंदोलन पर विचार करने हेतु बैठक रखी गई है जिसमें निम्नलिखित मुद्दे पर चर्चा होगी, प्रमोशन, क्वाटर, स्कुल, अस्पताल,कौलेज, रोड़ ,जुता, टोपी, तौलिया, वाटर बोतल, स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने एवं पुनर्वासीत तथा रैयतों को जल्द नौकरी मुआवजा देने एवं इत्यादि समस्याओं पर मिटींग में विशेष रूप से चर्चा की जाएगी इस मिटींग के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के सि सि एल सचिव सह जे सी सी सदस्य माननीय आदरणीय श्री ललन प्रसाद सिंह होंगे।
add a comment