टंडवा आम्रपाली परियोजना के पिट औफीस में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की बैठक अब्दुल कादिर के अध्यक्षता में संपन्न हुई,
टंडवा आम्रपाली परियोजना के पिट औफीस में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की बैठक अब्दुल कादिर के अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में आम्रपाली परियोजना के कामगारों के निम्नलिखित समस्याओं को विस्तार से चर्चा किया जिसमें प्रमोशन दिया देने से लेकर इंसेंटिव दिया जाए, टोपी, तौलिया, वाटर बोतल, जुता दिया जाए, क्वाटर, स्कुल, अस्पताल, कौलेज, रोड़ जल्द बनाया जाएं, चुनाव एडवांस को जल्द समायोजित किया जाए, कोयला चोरी पर रोक लगाई जाए,माइन में सभी कामगारों को सुरक्षा प्रदान किया जाए, कांटा घरों के पास शेड निर्माण किया जाए,खदान में रेस्ट शेल्टर बनाया जाएं और पिने का पानी दिया जाए, नया बस चलाया जाए,c.p.r.m.s में कटा हुआ पैसे का रसिद दिया जाए,पी,ओ, औफीस का कैंटीन चालु किया जाए, माइन में पानी का छिड़काव किया जाए, तथा लाइट लगाई जाए, एवं शिवपुर साइडिंग जाने और आने के लिए बस चलाया जाए,माइन में सेफ्टी पर पुरा ध्यान दिया जाए इत्यादि मांग शामिल हैं। बैठक में फैसला लिया गया कि अगर आम्रपाली परियोजना के प्रबंधक उक्त मांगों को 15दिनो मेंपूरा नहीं करता है तो राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन मार्च महीने के भीतर आम्रपाली परियोजना को एक दिन के लिए बंद किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी सी सी एल प्रबंधन पर होगी। इस बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के सि सि एल सचिव सह जे सी ऐसी सदस्य माननीय आदरणीय श्री ललन प्रसाद सिंह भैया क्षेत्रीय सचिव मोहम्मद जहुर, क्षेत्रीय अध्यक्ष कार्यकारी मनींद्र कुमार सिंह, परियोजना सचिव उमेश प्रसाद यादव परियोजना संगठन सचिव संजय कुमार, क्षेत्रीय संगठन सचिव अखिलेश उरांव, अजय कुमार सिंह,जी,एम, युनिट सचिव प्रेम कुमार, क्षेत्रीय संयुक्त सचिव रवि प्रकाश सिंह, क्षेत्रीय संयुक्त सचिव हेमंत मंडल, मनोज मंडल, संजय महतो,समशुल हक,विजय राय, चंदन चौहान, राजेश्वर नौनिया, अंकीत कुमार, संदीप उरांव,सोमरा उरांव,कर्मा, उरांव, मोहसिन कमाल,नुमान अंसारी,सुनिल कुमार यादव,जोरू उरांव, राहुल कुमार, धनेश्वर, वरूण कुमार,संघन कुमार,नरेश महतो, अविनाश वोरा,रतुल कुमार एवं सैकड़ों की संख्या कामगारों उपस्थित थे। ttt