चतरा :-गिद्धौर प्रखंड के बारिशाखी व गिद्धौर पंचायत के विभिन्न गांव के लगभग तीन सौ गरीब असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।झारखंड सरकार द्वारा आवंटित कम्बल का वितरण बारिशाखी पंचायत के मुखिया सुमिरा कुमारी,पंचायत शेवक मिथलेश कुमार सिंह,उपमुखिया विकाश पांडे, समाजसेवी,दिनेश भरतीं के नेतृत्व में 150 लोगों के बीच किया गया।जबकि गिद्धौर पंचायत में मुखिया निर्मला देवी,पंसस सरिता देवी के नेतृत्व में 150 लोगो के बीच कम्बल का वितरण किया।।इस दौरान मुखिया ने उपस्थित कंबल लाभुकों को कहा कि ठंड से बचाव को ले कम्बल का वितरण किया गया है।वितरण के मौके पर सुरेश प्रसाद राणा,अरुण कुमार , अमीर दांगी,वार्डसद्स्य सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
संवादाता मोहम्मद कुद्दूस आलम
add a comment