झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति के सभापति सह जमुआ विधायक केदार हाजरा ने जिले के अधिकारियों के साथ किया बैठक।
चतरा जिले के परिसदन भवन के सभागार में झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति की बैठक माननीय सभापति सह जमुआ विधायक केदार हाजरा की अध्यक्षता में सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ की गई।माननीय विधायक सिमरिया विधानसभा क्षेत्र श्री किशन दास भी शामिल हुए। सभापति सह जमुआ विधायक केदार हाजरा के चतरा आगमन को लेकर उपायुक्त श्री अबु इमरान ने बैठक से पूर्व पौधा देकर स्वागत किया।बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन चतरा द्वारा जानकारी दी गई की पूरे जिले में कोविड से संबंधित एक मामला सामने आया है। जिले में कोविड के मरीजों के पहचान करने हेतु जांच के कार्य किए जा रहे हैं। वही टीकाकरण का भी कार्य किया जा रहा है। साथ ही जानकारी दी गई की कोविड से मृत व्यक्ति के परिजन को मुआवजा राशि दिया जा रहा है।वहीं सभापति द्वारा स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल, चिकित्सकों की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, कोविड को लेकर की जा रही तैयारी की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल चतरा के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि शहरी क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य को जल्द से जल्द शत प्रतिशत पूर्ण कराएं।समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 22-23 में शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ योग्य लाभुकों को दिया जा रहा है। वहीं नगर परिषद अंतर्गत संचालित प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी, जेएसएलपीएस अंतर्गत सभी संचालित योजनाओं, खनन विभाग द्वारा अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध किए जा रहे कार्य, उत्पाद विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य, शिक्षा विभाग से जिले में विद्यालय, शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को मिलने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीना, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास, सिविल सर्जन चतरा श्याम नंदन सिंह, सभी विभाग के संबंधित पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता समेत अन्य उपस्थित थे।