Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

झारखंड विधानसभा की निवेदन समिति ने परिसदन में बैठक कर विकास योजनाओं के अधतन स्थिति की समीक्षा की, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 चतरा :-झारखंड विधानसभा की निवेदन समिति के सभापति माननीय विधायक श्री उमाशंकर अकेला ने परिसदन में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों के आलोक में संबंधित विभाग के क्रियान्वित विविध योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। मौके पर कई बिन्दुओं पर चर्चा की गयीं। 

राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया कि वे भूमि का निबंधन (रजिस्ट्री) एलपीसी के आधार पर सभी दस्तावेजों के जांचोपरांत करें। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में सभी गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करेंगे। इसकी जांच समय समय पर संबंधित पदाधिकारी करेंगे। 
सभी कोल परियोजना क्षेत्र में आने वाले भू रैयतों का सभी कागजातों का भौतिक सत्यापन कर स्थानीय लोगों को मुआवजा राशि का भुगतान करने को लेकर निर्देशित किया गया। जिला खनन पदाधिकारी चतरा को निर्देशित किया गया कि सभी कोल परियोजनाओं में होने वाले हैवी ब्लास्टिंग हैवी ब्लास्टिंग से पूर्व लोगों को सायरण के माध्यम से सूचना देंगे साथ ही खनन क्षेत्र के आस पास निवास करने वाले ग्रामीणों को किसी अन्य स्थानों पर बसाने हेतु निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों के सभी कागजातों का जांच करते हुए जल्द से जल्द मुआवजा राशि भुगतान करने का निर्देशित किया गया। साथ ही अस्पतालों में आने वाले सभी मरीजों का समुचित इलाज करने को कहा गया। कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल चतरा को निर्देशित किया गया कि वे चतरा जिले में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के साथ-साथ जिले में जितने भी खराब चापाकल है उन सभी का मरम्मती शीघ्र कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही ग्रामीण जलापूर्ति योजना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देशि दिया गया।कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमण्डल चतरा को निर्देशित किया गया कि जिले में नियमित रूप से विद्युत की आपूर्ति करेंगे एवं खराब पड़े ट्रांसफार्मर को अविलंब बदलेंगे। इसके साथ ही माननीय सभापति ने पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, परिवहन विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, कल्याण विभाग समेत कई विभागों में संचालित राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा किया गया। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । 
उक्त बैठक में निवदेन समिति के सदस्य सह जुगसलाई विधायक श्री मंगल कालिंदी, सिमरिया विधायक श्री किशुन दास ,उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान, उप विकास आयुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता श्री पवन कुमार मण्डल, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया श्री सुधीर दास समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Response