Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक खोलने को लेकर ग्रामीणों ,नेताओ व गणमान्य लोगो ने डीसी को दिया आवेदन, लगाया गुहार

प्रतापपुर प्रखंड के घोरीघाट के सैकडो ग्रामीणो, बुद्धिजीवियो, राजनीतिक नेताओ, समाजसेवियो व गणमान्य लोगों ने घोरीघाट बाजार में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कार्यालय खोलने के लिए जिला प्रशासन से बुधवार को गुहार लगाया है ।यह गुहार बुधवार को घोरीघाट के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नीलकंटेश्वर महादेव मंदिर के समीप लगाया है।ऐसे घोरीघाट के दर्जनो गण्यमान्य लोगो ने एक शिष्टमंडल गठन कर मंगलवार संध्या चतरा डीसी अंजली यादव को आवेदन देकर घोरीघाट मे झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कार्यालय खोलने के लिए आवेदन दिया तथा जल्द बैंक खोलने का गुहार लगाया ।विदित हो कि घोरीघाट एक मुख्य व्यापारिक केन्द्र के साथ इस क्षेत्र का एक मुख्य बाजार है।इस क्षेत्र मेचतरा,पलामू,गया ,शेरघाटी,ईमामगंज, रानीगंज, सासाराम सहित झारखंड के कई क्षेत्र के लोग व्यापार करने आते है।इन क्षेत्रो से कोलकत्ता,दिल्ली ,पटना,रांची की बसें संचालित होती है।घोरीघाट व्यापारिक एवं धार्मिक क्षेत्र के रूप में जाना जाता है।यहां नीलकंटेश्वर महादेव का प्रसिद्ध मंदिर है,साथ ही रूद्रा एच पी गैस का कार्यालय है।बता दे कि घोरीघाट चतरा,पलामू बिहार के सैकडो गांवो को जोडने का कार्य करता है।यहां के लोग बडे शहरो मे भी काम करते हैं।शहरो से अपने परिजनो को बडी रकम विभिन्न बैंक के खाता मे डालते है।लेकिन घोरीघाट व्यापारिक केन्द्र व धार्मिक प्रतिष्ठान होते हुये भी यहां यहां कोई बैंक की सुविधा नही है।जबकि इस क्षेत्र मे कई शिक्षण संस्थान भी हैं,कई सरकारी सेवा निवृत अधिकारी/कर्मचारी एवं वृद्धजन हैं ,जो प्रतापपुर जाने में असमर्थ हैं ।गौरतलब हो कि इसके पूर्व घोरीघाट मे वर्ष 1984 में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक स्थापित किया गया था,लेकिन वर्ष 1995 में घोरीघाट से प्रतापपुर स्थानान्तरण कर दिया गया ।बता दे कि घोरीघाट से प्रतापपुर की दूरी 22 किलोमीटर है,इस कारण वित्तीय लेन – देन में खाताधारियों को काफी असुविधा होती है।इस संबंध में घोरीघाट के ग्रामीणो, बुद्धिजीवियो, समाजसेवियो, राजनीतिक नेताओ, सरकारी सेवा निवृत अधिकारियो व कर्मचारियों रामचन्द्र पाठक ,विक्सी कुमार शौण्डिक, रंजन पासवान, मो एकराम,भोला कुमार, सीताराम पासवान, प्रिंस कुमार,प्रितम कुमार, धीरज कुमार, दिलीप चौधरी, आलोक कुमार, शिशु सत्यम पाल वर्मा,सुरेन्द्र प्रसाद समेत सैकडो अन्य लोगो ने बताया कि घोरीघाट एक चर्चित व्यारिक केन्द्र,धार्मिक प्रतिष्ठान,घनी आबादी तथा लोगो की समस्याओ को देखते हुये घोरीघाट में पुन: झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा को स्थानान्तरित करने की मांग किया है।तथा चतरा डीसी महोदया से ध्यान आकर्षण करते हुये उचित कारवाई करने की गुहार लगाया है *सत्येंद्र कुमार*

Leave a Response