गोगना आदिवासी टोला के माझीथान में गेट और खिड़की नहीं रहने से आसपास के जानवर प्रवेश कर जाते थे। जो कि आस्था के ऊपर सीधा आघात पहुंचा रहा था। इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रीय झामुमो युवा नेता गुलाम कुरैशी से दरवाजा व खिड़की लगवाने की गुहार लगाई थी। आस्था पर आघात ना हो इसे देखते हुए गुलाम कुरैसी ने निजी मद से लगवाया। इसी के उद्घाटन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश टूडू झामुमो नेता अरनव सरकार, मोहम्मद कासिम ,काजल बावरी और क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। उद्घाटन पश्यचात जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि झामुमो के कार्यकर्ता लोगों की समस्या के समाधान को लेकर काफी सक्रिय है। इस क्षेत्र में गुलाम कुरैसी काफी सक्रिय रहते है। वे निरंतर समाज को मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं।
add a comment