जीवन और मौत की लड़ाई लड़ रहे गणेश कुमार दास को है ऐसे मसीहा लोगो का इंतजार जो कर सके आर्थिक सहयोग और बचा ले इनकी जिंदगी
इटखोरी /चतरा: इटखोरी उच्च विद्यालय के समीप लगभग 1 माह पूर्व स्विफ्ट कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए गणेश कुमार दास रांची के जगरन्नाथ हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती है तथा जीवन और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। अपनी समर्थ से बढ़कर जमा पूंजी जो भी थी उसे इलाज में लगा लिया लेकिन स्थिति में वह सुधार नहीं हो पाया जिससे वह ठीक हो जाए अब इनके बच्चों के पास इतनी समर्थ नहीं है कि आगे का इलाज करा सके उनके छोटे-छोटे बच्चे और घर परिवार है गणेश दास के खोने का डर सता रहा है। ऐसे में उनकी उम्मीद है अब उन लोगों के प्रति है जो इन्हें आर्थिक सहयोग करके और इनकी जिंदगी को बचा ले।
उनके परिजन ने गूगल पर फोनno जारी करते हुए आग्रह किया है कि उन्हें नई जिंदगी देने के लिए इस नंबर पर आर्थिक सहयोग करें।
एकाउंट no
स्टेट बैंक
IFSC code- BKID0002436
A/C no- 587718210002436
या फ़ोन पे—-7250723236
पर राशि भेज कर आर्थिक सहयोग कर सकते हैं। यदि ईश्वर ने क्षमता प्रदान की है और कभी ऐसे मौके मिलते हैं तो सहयोग करने में कभी भी पीछे ना रहें क्योंकि आपका थोड़ा सा किया गया सहयोग किसी के गुजर रही दुनिया को बचा सकता है आइए अपने सामर्थ्य से बढ़कर सहयोग करें! गणेश दास के परिजन ने बताया कि जगरन्नाथ हॉस्पिटल रांची इस मामले को लेकर आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान नहीं करता है इसलिए हम गरीबों को काफी परेशानी हो रही है ऐसे में उन लोगों पर उम्मीदें टिकी है जो इस उधर रहे परिवार के बारे में सोचेंगे विचार हैं और सहयोग के लिए आगे आएंगे।
इटखोरी / संतोष कुमार दास