जिला स्तरीय स्टीयरिंग – सह-मॉनीटरिंग कमिटी की बैठक संपन्न,मध्याहन भोजन गुणवत्तापूर्ण हो,मध्याहन भोजन का हो समय समय पर मॉनीटरिंग
चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टीयरिंग – सह-मॉनीटरिंग कमिटी की बैठक की गई।बैठक में उपायुक्त द्वारा राज्य मध्याहन भोजन की स्तिथि की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाय की मध्याहन भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता का ध्यान हमेशा रखा जाए। किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थ जो कि विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के बीच वितरण किया जाता है उसके गुणवत्ता की जांच हमेशा की जाए। उपायुक्त ने विद्यालय परिसर में जंगल झाड़ी की साफ सफाई, स्टोर रूम और भोजन बनने वाले स्थान को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया स्कूल स्टेप डिलीवरी के तहत प्रखण्ड स्तरीय राज्य खाद्य निगम गोदाम से विद्यालयों तक स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से चावल पहुंचाने कि जानकारी पप्राप्त करते हुए उन्होंने अति दुर्गम क्षेत्र में अवस्थित कतिपय विद्यालय तक चावल उपलब्ध कराने में विलम्ब न हो इसे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।बैठक में सीविल सर्जन डॉ श्यामनन्दन सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।