Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

 चतरा :-गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारिसाखी में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में विद्यालय बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली।प्रभातफेरी पीएलभी कुमारी शारदा भारती व शम्भू राणा के नेतृत्व में निकाली गई।इस दौरान पीएलभी ने बताया कि सचिव प्रज्ञा बाजपेई के निर्देश पर प्रभातफेरी निकाली गई।प्रभातफेरी बारिसाखी विद्यालय से निकाल गांव भ्रमण करते हुये बारिसाखी पंचायत सचिवालय पहुंचा।इस दौरान विद्यालय बच्चों ने पेंड लगाना हैं, धरती बचाना है,हम सब ने ठाना है,बाल विवाह मिटाना है,सांसे हो रही है कम,आओ पेंड लगायें हम सहित कई नारे लगा रहे थे।प्रभात फेरी में विद्यालय बच्चों के साथ साथ शिक्षक शामिल थे।

 संवादाता मोहम्मद कुद्दूस आलम

Leave a Response