जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी व उपाध्यक्ष बृजकिशोर तिवारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
चतरा सदर अस्पताल पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया जहां मरीजों से मिलकर उनकी हालचाल जाना उसके बाद सदर अस्पताल सिविल सर्जन डॉ एसएन सिंह व उपाधीक्षक मनीष कुमार लाल के साथ बैठक कर 11 बिंदुओं पर चर्चा की जिसमें पानी,नाली,बिजली वायरिंग, कमांडो आउटसोर्सिंग कंपनी,डॉक्टर ड्यूटी रोस्टर, पार्किंग की समुचित व्यवस्था,अग्निशामंत,अल्ट्रासाउंड मशीन व एक्सरे मशीन को सुचारू रूप से चालू कराना, ECG करने हेतु प्रति मरीज शुल्क निर्धारित करना,अल्ट्रासाउंड एम ओ हेतु अपोलो अल्ट्रासाउंड के प्राप्त आवेदन पर विचार विमर्श किया गया उसके बाद उपाध्यक्ष ने मरीजों को मिलने वाले खाना को देखा जिस पर उन्होंने कहा कि मरीजों के मिलने वाले खाने में सुधार लाने की आवश्यकता है ताकि मरीज स्वस्थ रह सके. इस बैठक में डॉ अरविंद कुमार सुनील कुमार रविंद्र पाठक नीरज कुमार. नवीन कुमार आदि उपस्थित