Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम गिद्धौर में जिला क्रिकेट लीग मैच का शुभारंभ बचरा इलेवन बनाम टू इंडियन चतरा के बीच खेला गया उद्धघाटन मैच।

 चतरा :-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार से जिला क्रिकेट लीग मैच का आयोजन हुआ।लीग मैच का विधिवत उद्धघाटन मुखिया निर्मला देवी व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय सिंह 20 सूत्री अध्यक्ष बिनोद पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। लीग मैच की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ की गई।लीग मैच के उद्घाटन मैच बचरा इलेवन बनाम टू इंडियन चतरा के बीच खेला गया। टू इंडियन चतरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 188 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से समीर कुमार ने 47 व रोहित कुमार ने 40 रन का योगदान दिया। जबकि जवाबी पारी खेलने उतरी बचरा इलेवन की टीम ने मात्र 96 रनो पर ही ऑल आउट हो गई। टू इंडियन के प्रवीण कुमार ने तीन ओभर में 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किया।इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। अंपायर की भूमिका विमल कुमार व सौरभ कुमार ने निभाई। जबकि स्कोरर की भूमिका में चंदन कुमार थे। उद्घाटन के पश्चात वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है सिर्फ उन्हें उभारने की। झारखंड में में क्रिकेट का कितना महत्व है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।दिव्यांग क्रिकेट वर्ल्ड कप में झारखंड के युवा को स्थान मिलना इसका उदाहरण है। खिलाड़ियों को खेल भावना व प्रेम के साथ खेलने का आह्वान किया। मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिव मनोज सहाय,सह सचिव आशुतोष भारती,कोषा अध्यक्ष सरोज सिन्हा,मिथिलेश कुमार, अमित कुमार,प्रेम राणा, यदुनंदन पांडेय के साथ-साथ अन्य सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस 

Leave a Response