जल मीनार में लगे समरसेबल को मरम्मत के नाम पर ले गया संवेदक, जल मीनार बेकार विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को हो रही है परेशानी
चतरा :-गिद्धौर प्रखंड के मंझगांवा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंदुआरी में 14वें वित्त आयोग की राशि से सोलर आधारित मिनी जल मीनार स्थापित किया गया था। जिसकी प्राक्कलित राशि करीब चार लाख बताया जा रहा है।मिनी जल मीनार के साथ-साथ समरसेवल भी संवेदक द्वारा लगाया गया था।परंतु कुछ ही दिनों में समरसेबल खराब हो गया। जिसे मरम्मती व ठीक करने के नाम पर संवेदक द्वारा पिछले एक वर्ष पूर्व समरसेबल को निकाल कर जाया गया। लेकिन आज तक संवेदक द्वारा विद्यालय में समरसेबल नहीं लगाया गया है। वैसे में विद्यालय के अध्यनरत करीब 500 छात्र छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों को पेयजल के साथ-साथ अन्य समस्या से जूझना पड़ रहा है। यहां तक की मध्यान भोजन बनाने में भी रसोईया को परेशानी हो रही है।जबकि विद्यालय द्वारा लगाए गए किचन गार्डन में सब्जी की उत्पादन भी बंद हो गया है। विद्यालय प्रबंधन समिति ने संवेदक से जल्द समरसेबल विद्यालय को वापस करने के साथ-साथ लगाने की मांग किया है। अन्यथा इसकी शिकायत उपायुक्त से करने की बात कही है।
संवाददाता, कुदुस आलम