चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली कि चतरा से गया जाने वाली जयमंगला बस में दो अफीम तस्कर अफीम के साथ गया की ओर जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चतरा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें थाना प्रभारी गुलाम सरवर बशिष्ठनगर थाना एवं सशस्त्र बल शामिल थे । छापामारी दल द्वारा जयमंगला बस को मोरैनवा टोल प्लाजा के पास रोक कर जाँच करने पर दो व्यक्ति जिसमे अंगलेश कुमार दांगी, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता इन्द्रदेव दांगी व कृष्णा कुमार दांगी, उम्र 25 वर्ष, पिता-भुनेश्वर दांगी, दोनो ग्राम-दारियातु थाना सदर, जिला- चतरा को संदिग्ध स्थिति में पाये जाने पर विधिवत् उनकी बदन की तलाशी ली गई तो अंगलेश कुमार दांगी के दोनो पैर में घुटना से नीचे एनकलेट लगाया हुआ पाया गया। जब एनकलेट को उतारा गया तो दोनो एनकलेट के अन्दर कुल 01 कि०ग्रा० अफीम बरामद हुआ। जो कृष्णा कुमार दांगी के साथ बिक्री करने हेतु ले जा रहे थे। पुछताछ के कम में गिरफ्तार तस्करों द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि उक्त दोनो व्यक्ति लावालौंग मे अफीम का खेती किये थे तथा उसी से निकाला गया अफीम को डोभी लेकर बिक्री के लिए जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों पर बशिष्ठनगर थाना काण्ड सं0-31/2023 दिनांक- धारा 17(b) NDPS Act दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया
add a comment