Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

जन योजना अभियान (हमारी योजना हमारा विकास) 2022-23 अन्तर्गत प्रखण्ड संसाधन दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ।

 चतरा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम समीप जिला पंचायत संसाधन केन्द्र में जन योजना अभियान (हमारी योजना हमारा विकास) 2022-23 अन्तर्गत प्रखण्ड संसाधन दल का तीन दिवसीय दिनांक 12.12.2022 से 14.12.2022 तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री अबु इमरान शामिल हुए तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी प्रशिक्षु ईमानदारी एवं लग्नता से प्रशिक्षण लेकर पंचायत स्तर पर पंचायत संसाधन दल को भी कुशलता से प्रशिक्षण देंगे ताकि योजनाओं को सफल बनाया जा सके। बताते चले कि गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका गांव, स्वस्थ्य गांव, बाल हितैषी गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरित गांव, गांव में आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, महिला एवं बाल हितैषी गांव इन सभी नौ योजनाओं के चयन एवं सफल बनाने को लेकर आज प्रखण्ड संसाधन दल को प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। यह दल प्रशिक्षण के पश्चात पंचायत स्तर पंचायत संसाधन दल को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे। जिसके पश्चात नियमानुसार योजनाओं का चयन का कार्य किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पुर्णिमा कुमारी, जिला पंचाती राज विभाग के डीपीएम सुनील कुमार सिंह, प्रखण्डों के बीपीआरओ, बीपीओ, प्रखण्ड समन्वयक, पंचायती राज बीपीएम, जेएसएलपीएस समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Response