कान्हाचट्टी प्रखंड क्षेत्र के बकसपूरा स्कूल के प्रांगण में छत्रपति शिवाजी महाराज टूर्नामेंट का उद्घाटन 27 सितंबर को होगा । उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी करेंगे । इस मौके प्रखंड के जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी अतिथि के रूप में भाग लेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष उदय जी, बिपिन जी, प्रकाश जी, मिथिलेश जी, ने संयुक्त रूप से बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी तैयारी पूरी कर लिया गया है और आयोजन समिति के सदस्यों के साथ- साथ ग्रामीण भी कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं । आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट रात के समय में आयोजित होगा । उन्होंने बताया कि चतरा, हजारीबाग समेत कई जिलों की की टीम भाग लेंगी। मैदान को अंतिम रूप दे दिया गया है और व्यापक स्तर पर कृत्रिम रौशनी का प्रबंध किया गया है
कान्हाचट्टी: (अरविंद कुमार सिंह)
add a comment