Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
ChatraNews

चोरी के बाइक के साथ दो गिरफ्तार,भेजा गया जेल।

चतरा : प्रतापपुर पुलिस ने रविवार को चोरी के एक बाइक तथा एक एनरायड मोबाइल के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।गिरफ्तार चोरों में थाना क्षेत्र के तुम्बिया गांव निवासी शंकर भारती का पुत्र बिजेन्द्र भारती तथा सुरेश भारती का पुत्र शंभु भारती का नाम शामिल है।इस संबंध में सोमवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने बताया कि रविवार को चतरा पुलिस निरीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सिलदाहा में दो व्यक्ति चोरी के मोटर साइकिल के साथ घुम रहे हैं।सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक लव कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल गठित कर मौके पर भेजा गया।छापेमारी दल ने सिलदाहा बाजार से चोरी के एक मोटर साइकिल तथा एक एनरायड मोबाइल के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया।इस संबंध में कांड संख्या दर्ज कर अग्रेतर कारवाई कर इसमें शामिल अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक लव कुमार के अलावे एएसआई बिरजू उरांव तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Response