Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

चाचा पर भतीजी ने लगाई जमीन हड़पने का आरोप सिमरिया एसडीओ से लगाई न्याय की गुहार गिद्धौर(चतरा):प्रखंड मुख्यालय निवासी कौलेश्वर राम की पुत्री रीना लता ने अपने ही दो चाचा पर अपने हिस्से की जमीन पर बजाबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया को आवेदन देकर उक्त भूमि पर निर्माण करा रहे मकान को जल्द रोकने के साथ-साथ युक्त जमीन पर 144 लागू करने की मांग किया है। आवेदन में कहा गया है कि गिद्धौर के खाता नंबर 166, प्लॉट 3501,रखवा 3 डिसमिल मेरे दादी कुनवा देवी के नाम से रजिस्ट्री है। परंतु मेरे रिश्ते में चाचा भुनेश्वर रजक व शंभू नाथ रजक द्वारा बगैर बटवारा किए उक्त जमीन पर मकान बना रहे हैं।इस प्रकार खाता नंबर 450,प्लॉट नंबर 227, रकबा 1.13 एकड़ जमीन मेरे पिता स्वर्गीय कौलेश्वर राम एवं चाचा शंभूनाथ रजक के नाम से है।परंतु सभी जमीन पर शंभूनाथ रजाक कब्जा किए हुए हैं।इस प्रकार खाता नंबर 141, प्लॉट 3678, रकबा 8 डिसमिल जमीन घर के बगल में कुआं के पास का है।उक्त जमीन पर भी दोनों भाइयों ने ही कब्जा कर रखा है।यहां तक की हाई स्कूल के समीप 5 कट्ठा जमीन भुनेश्वर रजक द्वारा अवैध रूप से बेच दिया गया है।अनुमंडल पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।

 गिद्धौर(चतरा):प्रखंड मुख्यालय निवासी कौलेश्वर राम की पुत्री रीना लता ने अपने ही दो चाचा पर अपने हिस्से की जमीन पर बजाबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया को आवेदन देकर उक्त भूमि पर निर्माण करा रहे मकान को जल्द रोकने के साथ-साथ युक्त जमीन पर 144 लागू करने की मांग किया है। आवेदन में कहा गया है कि गिद्धौर के खाता नंबर 166, प्लॉट 3501,रखवा 3 डिसमिल मेरे दादी कुनवा देवी के नाम से रजिस्ट्री है। परंतु मेरे रिश्ते में चाचा भुनेश्वर रजक व शंभू नाथ रजक द्वारा बगैर बटवारा किए उक्त जमीन पर मकान बना रहे हैं।इस प्रकार खाता नंबर 450,प्लॉट नंबर 227, रकबा 1.13 एकड़ जमीन मेरे पिता स्वर्गीय कौलेश्वर राम एवं चाचा शंभूनाथ रजक के नाम से है।परंतु सभी जमीन पर शंभूनाथ रजाक कब्जा किए हुए हैं।इस प्रकार खाता नंबर 141, प्लॉट 3678, रकबा 8 डिसमिल जमीन घर के बगल में कुआं के पास का है।उक्त जमीन पर भी दोनों भाइयों ने ही कब्जा कर रखा है।यहां तक की हाई स्कूल के समीप 5 कट्ठा जमीन भुनेश्वर रजक द्वारा अवैध रूप से बेच दिया गया है।अनुमंडल पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।

 संवाददाता कूदुस आलम 

Leave a Response