चतरा:- सदर प्रखंड के सिकिद, जत्राही,एवं जलेद के कई गांव मेंअखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति चतरा की युवा कमिटी के द्वारा बैठक की गई
चतरा सदर प्रखंड के सिकिद, जत्राही,एवं जलेद के कई गांव मेंअखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति चतरा की युवा कमिटी के द्वारा बैठक की गईइस बैठक में 28 फरवरी को गोवा (जलेद) में होने वाले सबरी पूजा को लेकर गांव -गांव में घूम कर बैठक कर महिलाएं और बुधुजीवी एवं युवाओं से पूजा में अधिक से अधिक लोंगो को आने व सबरी पूजा को सफल बनाने की अपील की।सबरी पूजा में मुख्य अतिथि बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष सिंटू भुइयाँ व प्रभात भुइयाँ, अर्जुन भुइयाँ, धनबाद से होंगे । आज की बैठक में जिला महासचिव *राजेश भारती* जिला युवा अध्यक्ष *उमेश भारती* पारडीह मुखिया केदार भुइयाँ ,नरेश भारती, राकेश भारती, प्रभु भारती, जादो भुइयाँ, रणवीर भारती, गायत्री देवी, एवं सेकड़ो महिलाएं उपस्थित हुवे।
add a comment