चतरा सदर प्रखंड के ऊंटा में टपका योजना के अंतर्गत हो रहे खेती का निरीक्षण किये।
Chatra :- राज्य के माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोगता सदर प्रखंड के ऊंटा में टपका योजना के अंतर्गत हो रहे खेती का निरीक्षण किये। मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बताया कि झारखंड सरकार किसानों के उत्थान के लिए तत्पर्य है उन्होंने कहा कि टपका सिंचाई विधि द्वारा खेती करने पर जहां पानी की बचत होती है, वहीं इस विधि द्वारा पानी दवाईयां सीधे पौधे की जड़ में जाती है। कृषि विभाग भी किसानों को ड्रिप सिस्टम द्वारा सिंचाई करने के प्रति जागरूक कर रहा है और इस विधि को अपनाने के लिए किसानों को झारखंड सरकार सब्सिडी प्रदान कर रहा है। लोगों की इस विधि से खेती करनी चाहिए ताकि कंपनी में अच्छी खेती हो सके वही भुगतान के निरीक्षण के क्रम में खेत में तरबूज को भी तोड़ा
add a comment