चतरा मुठभेड़ में शामिल जवानों व अधिकारियों को किया सम्मानित, महानिदेशक डिस्क और प्रशंसा पत्र देकर बढ़ाया हौसला
हजारीबाग : सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ सुजय लाल थाउसेन दो दिवसीय झारखंड दौरे के क्रम में चतरा मुठभेड़ में शामिल 33 पदाधिकारियों-कर्मियों का हौसला बढ़ाया। हजारीबाग के बरही स्थित 203 कोबरा बटालियन में शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में डीजी सीआरपीएफ डॉ थाउसेन ने सभी 33 पदाधिकारियों-कर्मियों को डीजी डिस्क व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। मुठभेड़ की यह घटना चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के नौडीहा जंगल में तीन अप्रैल की सुबह हुई थी। तब उक्त मुठभेड़ में पांच इनामी नक्सली मारे गए थे, जिनमें 25-25 लाख रुपये के दो इनामी सैक सदस्यों के अलावा पांच-पांच लाख रुपये के इनामी तीन सब जोनल कमांडर शामिल थे। डीजी सीआरपीएफ ने अपने संबोधन में उक्त अभियान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह अभियान झारखंड में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। अभियान के दौरान जवानों ने जिस साहस व समर्पण से अपनी जान की परवाह किए बगैर नक्सलियों का डटकर सामना किया, यह देश सेवा की अप्रतिम मिशाल है। मौके पर डीजीपी रेंज बोकारो दिलीप कुमार चौधरी सहित कोबरा 203 के कमांडेंट राजीव कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी गौरव कुमार, उप कमांडेंट विक्रांत कुमार, सहायक कमांडेंट प्रकाश कुमार द्विवेदी, रवि किरण गुर्राम, इंस्पेक्टर (जीडी) जेफरी हेमिंगचुल्लो, निल्मय सांग, राहुल कुमार, एचसी (आरओ) प्रदीप कुमार, संजीव रंजन सिंह, सीटी (जीडी) अजय कुमार, देवेंद्र कुमार, आदर्श ओझा, कृष्ण कुमार नायक, संजय चौहान, ई मारुति, सतीश कुमार मुंडा, विकेश कुमार सिंह, आदित्य राज, चिरंजीवी पार्टी, जी महेश नायडू और झारखंड पुलिस के आईजी (ऑपरेशन) होमकर अनमोल वेनुकांत, डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह, चतरा एसपी राकेश रंजन, एसडीपीओ सिमरिया अशोक रविदास, सब इंस्पेटर बजरंग उराव, रोहित साव, रामाशीष शुक्ला, बमबम कुमार, वीरेंद्र यादव और प्रकाश कुमार यादव मौजूद थे।