चतरा मयूरहंड थाना क्षेत्र मांझगंवा चौक पर खड़ी अपाची को रफ्तार टेलर ने मारी टक्कर पलटा टेलर
चतरा मयूरहंड थाना क्षेत्र मांझगंवा चौक पर खड़ी अपाचे को हजारीबाग की ओर से आ रही ट्रेलर अनियंत्रित होकर मरा ठक्कर जिससे बाइक क्षतिग्रस्त होगया साथी ट्रेलर पलट गई टेलर इटखोरी थाना क्षेत्र के मोरुमदाग निवासी जितेंद्र यादव का बताया जा रहा है टेलर नंबर NL-01AB-7436 है वही अपाची का नम्बर JH-02AV-2564 है अपाचे मोटरसाइकिल मयूरहंड थाना क्षेत्र महेसा निवासी बबलू अंसारी का बताया जा रहा है इस सड़क दुर्घटना में ट्रेलर चालक को हल्की चोट आई जिसको निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया वही मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ मोटरसाइकिल चालक बबलू अंसारी को भी गंभीर चोट आई है इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया
add a comment