Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 8, 2025
Chatra News

चतरा:-पाण्डेयमहुवा के समीप सड़क दुर्घटना में व्यक्ति बुरी तरह घायल

चतरा:-पाण्डेयमहुवा के समीप सड़क दुर्घटना में व्यक्ति बुरी तरह घायल।जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति जमरी बाक्सपुर पंचायत के पकरी गांव के बनवारी भुइयां उम्र 60 वर्ष बताया जा रहा है।टक्कर मार के मोटरसाइकिल सवार भागने में सफल रहा लेकिन उसका वाहन स्थानीय लोगो ने जप्त कर लिया हैं।जप्त वाहन का नंबर MH02 BB 6437 है।स्थानीय लोगो के मदद से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया गया पर स्थिति नाजुक बनी हुवी है।

Leave a Response