चतरा जिले में टीबी से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु न हो एवं टीबी से उपचार हेतु स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के दृष्टिकोण से उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों एवं चिकित्सकों संग बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश।
चतरा जिले में टीबी से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु न हो एवं टीबी से उपचार हेतु स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के दृष्टिकोण से आज समाहरणालय के सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान ने डायरेक्टर एसटीडीसी, डॉ ए मित्रा समेत WHO के कंसलटेंट समेत संबंधित अधिकारियों संग बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले में टीबी रोग से ग्रसित मरीजों की संख्या, महीने में टीबी से ग्रसित मरीजों की संख्या एवं उनके इलाज के लिए उपलब्ध व्यस्थाओं की जानकारी लिया। वहीं जिले में टीबी रोग से इलाज हेतु व्यवस्थओं को दुरुस्त करने के लेकर उन्होंने चिकित्सकों संग विचार विमर्श कर योजनाएं तैयार करने का निर्देश दिया। वहीं टीबी रोग को लेकर जारी सर्वे कार्य में तेजी लाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में फंड उपलब्ध है, हमे फंड का सदुपयोग करते हुए जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना है। इसलिए योजना तैयार करने पर जोर दे। उन्होंने सीएसआर से भी व्यवस्थओं को सृदृढ़ करने की बात कही। इस बैठक में मुख्य रूप से डॉ ए मित्रा डायरेक्टर stdc, डॉ राजीव पाठक WHO कंसलटेंट, डॉ महेंद्र कुमार प्रसाद, डॉ अनुपमा टी एडवर्ड WHO कंसलटेंट, प्राण रंजन मिश्रा IEC पदाधिकारी, विक्रांत कुमार डीपीसी उपस्थित थे।