Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, July 7, 2025
Chatra News

चतरा जिले में खनिजो के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध छापेमारी अभियान लगातार रहेगी जारी :- जिला खनन पदाधिकारी

Chatra:-खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर रोकथाम हेतु उपायुक्त,अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक राकेस रंजन के निर्देश पर आज दिनांक 21.02.2022 को जितेंद्र कुमार महतो, खान निरीक्षक द्वारा चतरा-सिमरिया-टण्डवा मुख्य मार्ग पर सघन जॉच अभियान चलाया गया। जॉच अभियान के दौरान टण्डवा थानान्तर्गत उतराठी नदी पूल के समीप उतराठी बालूघाट क्षेत्र में तीन ट्रैक्टर जिसका निबंधन संख्या-JH02AT-8400, JH13C-2899, JH02AS-7336 को अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर उठाव करते पाये जाने के फलस्वरूप उपरोक्त तीनो ट्रैक्टरो को खनिज सहित जब्त कर सभी संलिप्त वाहन मालिक एवं चालक के विरूद्ध टण्डवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है साथ ही टण्डवा- सिमरिया पथ पर भिन्न-भिन्न स्थानो पर परिवहन कर रहे कोयला से लदे वाहनो की भी जॉच की गई।जॉच में सभी वाहनो पर ई-परिवहन चालान सही पाया गया। वहीं जिला खनन पदाधिकारी, रवि कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि जिले में खनिजो के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगी। अवैध मामले में संलिप्तता पाये जाने पर संबंधित अवैधकर्त्ता के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Response