Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 8, 2025
Chatra News

चतरा जिला के 23 वें उप विकास आयुक्त के रूप में आज उत्कर्ष गुप्ता ने निवर्तमान उप विकास आयुक्त से ग्रहण किया पदभार

चतरा जिला के 23 वें उप विकास आयुक्त के रूप में आज उत्कर्ष गुप्ता ने निवर्तमान उप विकास आयुक्त सुनील कुमार सिंह से पदभार ग्रहण किया। डीआरडीए स्थित कार्यालय कक्ष में उन्होंने पद भार ग्रहण किया। उप विकास आयुक्त चतरा का पदभार ग्रहण करते समय नवनियुक्त उप विकास आयुक्त ने निवर्तमान उप विकास आयुक्त द्वारा चतरा जिला में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा जिले में किए गए विकास कार्यो को वह आगे ले जाने हेतु प्रयासरत रहेंगे। नवनियुक्त चतरा जिला उप विकास आयुक्त को पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।उप विकास आयुक्त ने कहा कि चतरा जिला के विकास के लिए जो दायित्व मिला है, उस पर शतप्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे। अपने कार्यकाल में जिले को विकास के रास्ते पर ले जाने का हर संभव प्रयासरत रहेंगे। इस मौके पर उन्होंने जिले के पदाधिकारियों और पूरी टीम से भी मुलाकात किया।

Leave a Response