Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

चतरा उपायुक्त के नाम पर फर्जी वाट्सअप अकाउंट लोग बहकावे या भ्रम में न पड़ें, अविलंब इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें

 आये दिन प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर किसी अन्य के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों के बीच भ्रम,अफवाह या ब्लैकमेलिंग कर अपने निजी हितों की पूर्ति कर रहे हैं।ऐसे ही वाट्सअप में एक मामला उपायुक्त चतरा के नाम पर *7431864738* नम्बर से अकाउंट बनाया गया है।इस अकॉउंट पर उपायुक्त चतरा का डीपी फोटो लगा हुआ है। जिला प्रशासन चतरा आमजनों को ऐसे लोगों से सतर्क रहने की अपील करता है।साथ ही अगर कोई इस नम्बर से लोगों को मैसेज करता है तो वे इनके झांसे या बहकावे में न आएं।अविलम्ब इसकी सूचना जिला प्रशासन चतरा को दें ताकि उनपर कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जा सके।

Leave a Response