इटखोरी प्रखंड के करनी नावाडीह में भीषण सड़क दुर्घटना हुई, बेलोनो और डिजाइर दोनों आपस में भिड़ंत हो गई, उसके के बाद गाड़ी पॉल में जा टकरा गई किसी का हताहत होने की खबर नहीं है, एक भद्रकाली मंदिर से पूजा करके गाड़ी जा जारही थी हजारीबाग, दूसरा हजारीबाग से आ रही थी, भद्रकाली से पूजा करके जा रहे थे उनका नाम पंकज सिंह बताया जा रहा है वहीं दूसरा गाड़ी के चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था जिसके कारण संतुलन खो दिया और गाड़ी से जा टकराया जिसमें चार लोग जख्मी हुए जिसे स्थानीय लोग के मदद से इटखोरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जिसका इलाज चल रहा है
संतोष कुमार दास
add a comment