चतरा इंकलाबी नौजवान सभा की बैठक की गई इस बैठक में जिला के मुख्य रूप से कार्यकर्ता उपस्थित हुए इस बैठक की अध्यक्षता विनोद कुमार भारती संचालन रामदास गंझु ने किया बैठक में यह तय किया गया कि आगामी तारीख 23 /10/ 2022 को शहीद कॉमरेड चिंतामणि यादव हंटरगंज पंचायत तिलहेत ग्राम सेलवार में उनके प्रतिमा के पास शहादत दिवस मनाया जाएगा शहादत दिवस में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एवं रामेश्वर चौधरी चतरा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार प्रजापति और सैकड़ों कामरेड शहीद चिंतामणि यादव को सलाम करने पहुंचेंगे और वहां के सदस्यों को संबोधित करेंगे और वहां के समस्याओं को लेकर बातचीत किया जाएगा
add a comment