घोडदौड पंचायत के गेरूवा महादेव मंदिर में हर्सोल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि का त्योहार
प्रतापपुर प्रखंड के घोडदौड पंचायत के गेरूवा महादेव मंदिर के प्रांगन मे मंगलवार को पुरे धूमधाम से महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया गया ।इस मौके पर गांव के पुरूष व महिला श्रद्धालुओ ने महादेव मंदिर में शंकर व पार्वति का दर्शन कर विधिवत रूप से अयोध्या के बाबा आचार्य कमलाकान्त जी के द्वारा पूजा अर्चना कराया गया।इसके पूर्व गांव के कैलाश सिंह व गांव के संयुक्त सहमति व प्रयास से सोमवार को 24 घंटे का अखंड कृतन का कार्यक्रम किया गया था।मंगलवार को सुबह नौ बजे अखंड कृतन का समापन किया गया ।मंगलवार दोपहर में महादेव मंदिर के प्रांगन में शंकर व पार्वति का जयमाला व विवाह कार्यक्रम के आलाबे पुरे गांव मे शंकर पार्वति की शोभा यात्रा व झांकी प्रस्तुत किया गया ।जिसमे बाजे गाजे के साथ श्रद्धालुओ ने गांव का भ्रमण किया तथा जय महादेव का जयजयकार किया । मौके पर अयोध्या के आचार्य कमलाकान्त जी ने बताया कि अखंड कृतन में कल्युग में योग,जप तप ह्ववण पूजा -पाठ मे सब साधन परिपूर्ण नही हो पाते है।कल्युग मे नाम की ही प्रधानता होती है। अथार्त कल्युग में भागवत नाम का कृंतन करने से सतयुग,द्वापद,त्रेता युग मे जो फल की प्राप्ति यज्ञ व तप से होता था वह कल्युग में केवल भगवत नाम का कृंतन करने से हो जाता है।वही गांव के समाजसेवी कैलाश सिंह ने कहा कि गांव में एकजूटता व आपसी सहमति से इस तरह का आयोजन गांव की सुख ,शांति व समृद्धि के लिया किया जाता है।कार्यक्रम को सफल बनाने में कैलाश सिंह के आलाबे मुखिया रामजी भुईया, अजय सिंह,शालीग्राम सिंह,शंकर सिंह,रंजय कुमार, जितेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र साव, सबिन्द्र यादव, बलदेव यादव, राकेश साव,रामनंदन भारती,सुरेन्द्र सिंह,छोटु कुमार, अशोक भुईया, विकास महतो, संतोष महतो, उपेन्द्र दांगी,पूर्व मुखिया उमेश भुईया, कामेशवर पासवान धनंजय पासवान सहित कई अन्य लोगो का सराहनीय योगदान रहा है । सत्येंद्र प्रसाद