गिद्धौर (चतरा): थाना क्षेत्र के पांडेयमहुआ गांव के बालेश्वर पासवान के घर से शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने 25000 रुपया नगद,लाखों की सोना चांदी की जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर लिया।जबकि घर में रखे गोदरेज,पलंग सहित अन्य सामान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।इस बाबत बालेश्वर पासवान ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल सहित अन्य पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी लिया। बताते चलें कि प्रखंड के विभिन्न गांव में चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वैसे में पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। यहां तक कि प्लस टू उच्च विद्यालय बारिसाखी व मध्य विद्यालय सिंदुआरी से भी अज्ञात चोरों ने कंप्यूटर सहित अन्य सामान की चोरी पिछले दिनों कर लिया गया था। जबकि द्वारी गांव में एक ही रात चार घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया। परंतु पुलिस प्रशासन इसकी कोई खुलासा नहीं कर पाई है।
गिद्धौर, कुदूस आलम