ग्रामीणों के शिकायत पर उपायुक्त अबु इमरान ने पीडीएस दुकानदार का लाइसेन्स निलंबित किया गरीबों के अनाज की कालाबाज़ारी बर्दाश्त नहीं उपायुक्त अबु इमरान ने कहा दुकानदार ससमय अनाज गरीबों तक पहुंचाएं
हंटरगंज प्रखंड के जबड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान को शिकायत किये थे कि पीडीएस दुकानदार अवधेश कुमार सिंह जिनका लाइसेन्स नम्बर 03/1989 के द्वारा अनाज ग्रामीणों को नही दिया जा रहा है तथा विगत माह से दुकान बंद है।उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए स्वयं उस दुकान का निरीक्षण किया।जांच के क्रम में पाया गया कि बगैर किसी पूर्व सूचना के वो दुकान स्थल बदल दिया है तथा वो अवैध जगह पर अनाज का भंडारण किये हुए है।इससे कालाबाज़ारी की संभावना से इनकार नही किया जा सकता है।उपायुक्त के द्वारा पृच्छा के क्रम में उनका जवाब संतोषजनक नहीं था साथ ही उसने अपने पक्ष में गवाह के रूप में अवैध कार्डधारी का नाम बताया। पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा राशन वितरण में अनियमितता के लिए उक्त पीडीएस दुकानदार की शिकायत उपायुक्त से कर चुके थे।
उपायुक्त श्री इमरान ने दुकानदार का लाइसेन्स तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है साथ ही जिले के अन्य कालाबाज़ारी और अनियमितता करने वालों को उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि वे सुधर जाएं अन्यथा उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।गरीबों का निवाला छिनने वालों को कतई बक्शा नहीं जाएगा।