इटखोरी : इटखोरी करनी रोड दुर्घटना में मनोज रविदास पिता स्व सोमर रविदास हुआ घायल प्रेम नगर इटखोरी के रहने वाला है। घायल मनोज रविदास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी पहुंचाया। घायल मनोज रविदास को पत्रकारों एवं कुछ नागरिकों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सक अजित कुमार ने इलाज कर प्रश्चात इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया! जानकारी के अनुसार मनोज रविदास कल मेला में अपना चौमिन का ठेला इटखोरी चौक पर लगाया था उसी बिच रोड क्रॉस करने के दौरान याज्ञात व्यक्ति ने मोटरसाईकिल से टक्कर मार दिया जिससे मनोज रविदास पूरी तरह से घायल हो गया! जिसके बाद इटखोरी स्वास्थ केंद्र में लाया गया इलाज के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया हजारीबाग में अभी मनोज रविदास का इलाज चल रहा है!
इटखोरी/ संतोष कुमार दास
add a comment