Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

गुरुगोष्ठी में शिक्षकों को दी गई कई अहम दिशा निर्देश।

 चतरा :-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में संचालित राजकृत मध्य विद्यालय गिद्धौर में शनिवार को शिक्षकों की गुरु गोष्ठी आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंजू कुमारी व संचालन विद्यालय प्रधानाध्यापक सिद्धेश्वर पांडे ने किया।गोष्ठी में शिक्षकों को कई अहम निर्देश दिए गए। कहा गया कि सभी विद्यालय को प्रत्येक माह दो तरह का गूगल लिंक भरना अनिवार्य है।जिसमें एसएमसी व आजादी का अमृत महोत्सव का लिंक भरना है।बीपीओ पुनीत मिर्धा ने कहा कि बच्चों का खाता शत प्रतिशत खोलावे ताकि बच्चों के खाते में पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि उनके खाते में दी जा सके।साथ ही उन्होंने कहा की जाति से संबंधित प्रतिवेदन प्रत्येक विद्यालय अपने पोषक क्षेत्र के प्रज्ञा केंद्र में आवेदन शत प्रतिशत जमा करें।खेलो झारखंड के तहत प्रत्येक विद्यालय 17 नवंबर को विद्यालय में खेल आयोजन कर बच्चों को प्रोत्साहन करें। जबकि 25 नवंबर को बच्चे,अभिभावक,शिक्षक व जनप्रतिनिधि के साथ संबंधित विद्यालय के संचालक गोष्ठी करे।मौके पर मुख्य रूप से बीआरपी कृष्ण कुमार मुरारी,सीआरपी राजू कुमार राजू,शंभू कुमार पांडे,मनोज कुमार सिंह, एमआईएस कोऑर्डिनेटर प्रतिमा कुमारी,प्रखंड एमडीएम अनुश्रवण सहायक रामचंद्र कुमार यादव,शिक्षक निर्मल राणा,अशोक कुमार दांगी, चंद्रदेव प्रसाद दांगी,मोहन कुमार,अरुण दांगी,महेश यादव,संजय दांगी व प्रखंड के सभी विद्यालयो के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

 संवादाता मोहम्मद कुद्दूस 

Leave a Response