चतरा:-गिद्धौर प्रखंड पत्रकार संघ की पूर्ण गठन को लेकर रविवार को प्रखंड मुख्यालय के जवाहरलाल फुटबॉल मैदान में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संतोष कुमार ने किया। जबकि संचालन कुदुस आलम ने किया। बैठक में पूर्व में गठित पत्रकार संघ को भंग करते हुए सर्वसम्मति से संघ का पुनर्गठन किया गया। गठित समिति में दैनिक जागरण के संवादाता लक्ष्मण दांगी को अध्यक्ष, प्रभात खबर के गंगा प्रसाद को सचिव, सन्मार्ग के घनश्याम कुमार दास को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जबकि कार्यकारी सदस्य में हिंदुस्तान दैनिक के संजय कुमार दांगी, आवाज दैनिक के रवि प्रियदर्शी,राष्ट्रीय नवीन मेल दैनिक के तुलसी यादव,रांची एक्सप्रेस के संतोष कुमार व दैनिक उत्कल मेल के कुदुस आलम को रखा गया। कमेटी गठन के बाद संघ को मजबूत करने का निर्णय लिया गया। जबकि पत्रकारों के साथ किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर सभी को एकजुट रहने के साथ-साथ सहयोग करने का आह्वान किया गया।साथ ही बैठक में प्रत्येक महीना सदस्यता शुल्क निर्धारित तिथि को जमा करने का भी निर्णय लिया गया।
add a comment