गिद्धौर जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल मैदान में शनिवार से जिला क्रिकेट लीग मैच का होगा आगाज जिले के विभिन्न प्रखंड से 12 टीमें लेंगी भाग
चतरा:-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल मैदान में शनिवार से जिला क्रिकेट लीग मैच का आगाज हो रहा है। लीग मैच का विधिवत उद्घाटन जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा विधिवत रूप से किया जाएगा।लीग मैच के उद्घाटन मैच पिपरवार बनाम टू इंडियन चतरा के बीच खेला जाएगा। लीग मैच सुबह 9:30 बजे से प्रारंभ कर दी जाएगी।क्रिकेट लीग मैच को लेकर पीच निर्माण के साथ-साथ पूरे मैदान को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।लीग मैच की सारी तैयारी लगभग लगभग पूरी कर ली गई है।जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य प्रेम राणा ने बताया कि इस लीग मैच में जिले के विभिन्न प्रखंड से 12 टीमें भाग ले रही हैं। बेहतर प्रदर्शन करने वाले 16 सदस्य जिला स्तरीय टीम का चयन किया जाएगा।जिला क्रिकेट लीग मैच गिद्धौर में होना गौरव की बात है। उन्होंने बताया उद्घाटन के मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय सिंह,सचिव मनोज सहाय,सह सचिव आशुतोष भारती,कोषा अध्यक्ष सरोज सिन्हा,मिथिलेश कुमार, अमित कुमार के साथ-साथ अन्य सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
संवादाता मोहम्मद कुद्दूस