चतरा:-गिद्धौर पंचायत सचिवालय में शनिवार को गिद्धौऱ प्रखंड के ग्रामीणों ने गिद्धौर को सिमरिया अनुमंडल से हटाकर चतरा अनुमंडल में जोड़ने को लेकर बैठक की।बैठक में प्रमुख अनिता यादव,20 सूत्री अध्यक्ष बिनोद पासवान,मुखिया निर्मला देवी,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिद्धि बालेश्वर यादव,उपमुखिया मंजू देवी,कपिल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।बैठक की अध्यक्षता प्रदीप कुमार व संचालन मनोज कुमार वर्मा ने किया।बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने गिद्धौर प्रखंड को सिमरिया अनुमंडल से हटाकर चतरा अनुमंडल में जोड़ने को ले आगामी सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया।साथ ही ज्ञापन के साथ कई मंत्री व विधायक की अनुसंसा की प्रतिलिपि संलग्न है। बता दें कि वर्ष 2014 ईस्वी में सिमरिया अनुमंडल बना है जिसमें गिद्धौर को शामिल नहीं किया जाना था परंतु अचानक गिद्धौर का भी नाम सिमरिया अनुमंडल में जोड़ दिया गया जबकि गिद्धौर प्रखंड के ग्रामीणों को सिमरिया आने-जाने में भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है यहां तक कि अनुमंडल कार्यालय में उपेक्षित महसूस यहां के ग्रामीण करते हैं जबकि गिद्धौर से सिमरिया की दूरी करीब 30 किलोमीटर है जबकि गिद्धौर से चतरा की दूरी महज 15 किलोमीटर है।बैठक में कामदेव दांगी,देवदीप पासवान,राजेश कुमार राजू,सुरेश राणा सहित कई ग्रामीण शामिल थे।
संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस