गिद्धौर को चतरा अनुमंडल में जोड़ने को ले शिष्टमंडल दल के सदस्यों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन।
चतरा:-गिद्धौर प्रखंड को पुनः चतरा अनुमंडल में शामिल कराने की मांग को ले रविवार को श्रमनियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता को शिष्टमंडल दल के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि गिद्धौर को सिमरिया अनुमंडल से हटाकर पुनः चतरा अनुमंडल में जोड़ने की कार्रवाई को तीव्र करने का आग्रह किया गया।प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए आग्रह पत्र के प्रतिलिपि को भी सौंपा।बताते चले कि वर्ष 2014 में सिमरिया अनुमंडल के आस्तित्व में आने के साथ ही गिद्धौर को साजिश के तहत शामिल कर दिया गया।जो कही से उचित नहीं है।सिमरिया के अनुमंडल बनने के प्रस्ताव में गिद्धौर को उसमें शामिल नहीं किया गया था। गिद्धौर के नही रहने के वावजूद भी सिमरिया अनुमंडल बनने के सारे मानक पूरी करता है।गिद्धौर को सिमरिया अनुमंडल में शामिल हो जाने से यहां की आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर किसानों, छात्रों और साधारण 107के मामलों में लोगों को सिमरिया जाने में दुर्गम जंगली रास्तों से आना जाना पड़ता है।यह काफ़ी असुरक्षित है और जानलेवा भी है। सिमरिया से गिद्धौर की दूरी 30किमी तथा चतरा से गिद्धौर की दूरी महज़15किमी है। जिसके कारण यहां के जनप्रतिनिधियों और प्रखंडवासियों ने 2014 से ही लगातार चतरा में शामिल करने के लिए शासन- प्रशासन को संज्ञान में देते चले आ रहे हैं। पर अभी तक इसमें शामिल करने की कार्रवाई पूरी नहीं की जा सकी है।प्रतिनिधिमंडल को मंत्री ने आश्वस्त किया कि हम इस कार्य के लिए पूरी क्षमता से कार्य करेंग। पुनः गिद्धौर को चतरा अनुमंडल में शामिल होना सुनिश्चित कराने में हर संभव कोशिश करेंगे।प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख अनीता यादव,झारखंड संघर्ष समिति के प्रदीप कुमार,जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, राजद के रामदेव यादव,रतन यादव,शंकर गंझु,मुकेश कुमार, सोहन दांगी,राजेश कुमार,प्रकाश साव सहित शामिल थे।
संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस आलम