Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 8, 2025
Chatra NewsDhanbad News

गजवा निवासी सह जिपसदस्य भाग 1 के भावी प्रत्यासी ने गांव के ग्रामीणो के बीच चलाया जागरूकता कार्यक्रम, बाटे समाग्री

प्रतापपुर प्रखंड के गजवा के समाजसेवी सह जिप सदस्य भाग 1 के भावी प्रत्यासी प्रतिनीधि साहेब रहमान बुधवार को योगियारा पंचायत के गोराडीह , शिकारपुर एवं कुंडी गांव के ग्रामीणो के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया ।मौके पर ग्रामीणो को कोरोना बिमारी से संबंधित कोरोना का टीका लगाने,गांव मे साफ सफाई,तथा बच्चो को प्रतिदिन विद्यालय भेजने,उन्हे समुचित शिक्षा मुहैया कराने सहित कई आवश्यक निर्देश देते हुये जागरूक किया ।मौके पर ग्रामीणो को कंबल,मॉस्क व साबुन का वितरण किया ।वितरण के मौके पर साहेब रहमान के आलाबे बुधन गंझू,कमलेश यादव,बीरेन्द्र यादव, भोला यादव, कैलू यादव, योगेन्द्र यादव, पिन्टू गंझू, दालू गंझू, शरिफुल रहमान, राशिद अंसारी,योगेन्द्र भारती, अरूण शर्मा, कुलदीप पासवान, सुरेश भोक्ता,कालू,संतोष,कुलदीप पासवान, भुनेश्वर महतो,सुरेन्द्र महतो, तारकेश्वर महतो,अरूण शर्मा समेत कई अन्य लोग शामिल थे। *प्रतापपुर, सत्येंद्र कुमार*

Leave a Response